Skip to content
Home » Cryptocurrency Future In India In Hindi 

Cryptocurrency Future In India In Hindi 

Cryptocurrency future in india in hindi by Jain Account

Cryptocurrency future in india in hindi

हमारे देश आज के समय मे Cryptocurrency बहुत ही आगे बढ़ रही है। अभी के समय मे युवाओं ज्यादातर Cryptocurrencys मे Invest करना पसंद करते है लेकिन हमे यह नहीं पता होता कि आने वाले समय मे Cryptocurrency का Future क्या होगा। तो दोस्तों Cryptocurrency Future In India In Hindi मे जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ना। 

“Cryptocurrency Future In India In Hindi” लेख मे हम आपको बताने वाले है : भारत मे Cryptocurrency का Future क्या होगा, इसके कुछ फैक्ट, बडे ब्लॉगर के विचार और RBI के बारे मे। 

हमारे देश मे Cryptocurrency आज के समय में थोड़े पैसे का Invest करके बहुत ज्यादा पैसे कमाने का आसान और आरामदायक तरीका बन गया है। 

लेकिन Cryptocurrency मे अपने पैसे ओर क़ीमती समय को Invest करना थोड़ा जोखिम भरा काम है। कई सारे रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर लोग इस बाजार में ज्यादा पैसा कमाने के लिए Invest करते है। 

बहुत सारे ऐसे लोग है जो पूरी तरह से Cryptocurrency को जानते है और बहुत से ऐसे भी लोग है जो इस Cryptocurrency में Invest करने से डरते है।

RBI(भारतीय रिजर्व बैंक) ने 31 मई 2021 को सभी बैंकों को कहा था कि जो भी Cryptocurrency कंपनिया 2018 के आदेश का पालन नहीं करते है, वह कंपनिया Cryptocurrency के बाजारों में काम करती है। ये सभी कंपनिया अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं से इंकार करने को लिये कहती है। 

RBI ने कहा कि 2018 के आदेश को इस साल के मार्च महीने में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब इस हवाले को बैंकों को सौपा गया है। 

जबकि केंद्रीय बैंक ने अन्य बैंकों से कहा कि आप आतंकवाद के शोधन और निरोध के नियमों को देखते हुए Cryptocurrency ग्राहकों पर अपनी उचित परिश्रम नीति जारी रख सकते हैं।

RBI का 2018 का परिपत्र :

अप्रैल 2018 के आदेश के अनुसार, RBI ने अन्य बैंकों को कहा कि आप उन ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं की अनुमति ना दो जो Cryptocurrency से निपट रहे है। 

यह परिपत्र RBI के अधिकारियों के बीच 2018 को जारी किया गया था। इस परिपत्र में बहुत सारी अंतरराष्ट्रीय Currency द्वारा बहुत सारी डिजिटल Currency जारी की गई थी। 

इसके बाद सेंट्रल बेंक ने बहुत बार सभी बैंकों को जोखिमों के बारेमे चेतावनी दी है। यह जोखिमों में अनियंत्रित डिजिटल Currency में Invest का समावेश होता है।

2018 के सर्कुलर की कल्पना कई लोगों ने की थी और कई लोगों को डिजिटल Currency खरीदने से रोक दिया था। 

RBI ने सभी बैंकों को Cryptocurrency से संबंधित सेवाओं प्रदान करने से रोका दिया था। और RBI ने सभी डिजिटल Cryptocurrency में Invest के संबंधित रुपये के सभी लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

देश के सरकारी विभागों महत्वपूर्ण :

भारत के RBI ने बहुत समय पहले ही सभी Cryptocurrency उपयोगकर्ताओं को उनके खतरों के बारे मे जानकारी दी है। लेकिन हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में Cryptocurrency को बढावा दिया है। 

डिजिटल इंडिया की योजनाओं में सरकारी डेटा का डिजिटलीकरण, देश के डिजिटल ढांचे में सुधार और इसकी ऑनलाइन कनेक्टिविटी में सुधार करना शामिल था। 

पिछले महीने में सरकार ने आभासी Currency के ढांचे की जांच करने के लिए एक अंतर-अनुशासनात्मक समिति को बनाया और आभासी Currency पर जनता की राय लेने के लिए एक मंच MyGov स्थापित किया।

पिछले हफ्ते, हमारे देश के आर्थिक मामलों के विभाग ने अपने वित्त मंत्रालय में चर्चा की कि Cryptocurrency को कैसे विनियमित किया जा सकता है। यह समिति ने निम्नलिखित सुझाव दिए :

  1. सभी Cryptocurrency को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 द्वारा शासित किया जाना चाहिए। 
  2. Cryptocurrency के Investor पर Tax लगाया जाना चाहिए।
  3. Cryptocurrency में खरीदने और Invest करने के लिए दिशानिर्देशों का Draft तैयार किया जाना चाहिए।   
  4. RBI को FEMA Act को अंतरराष्ट्रीय Cryptocurrency सौदों तक विस्तारित करना चाहिए।   
  5. सभी उपयोगकर्ताओं की Cryptocurrency Return पर कर लगाया जाना चाहिए।

Cryptocurrency Future In India In Hindi में बड़े ब्लॉगर के विचार : 

यहा पर कुछ बड़े भारतीय ब्लॉगर के भारत मे Cryptocurrency के Future पर कुछ विचार दिए गए है। जो इस तरह है :

अमित अग्रवाल :

जब देश की सरकार और बैंकिंग क्षेत्र Cryptocurrency के उपयोग से नफरत करते है, तब ही सच है कि डिजिटल Currency की प्रक्रिया महंगी और धीमी लेनदेन हो सकती है। 

में आपसे आग्रह करता हू की आप Cryptocurrency में Invest ना करें क्योंकि Cryptocurrency अभी भी अपने शुरुआती विकास में है। 

दीपक शेनॉय :

मेरे अनुमान अनुसार, हमारे देश मे ब्लॉकचेन का भविष्य उज्जवल है, लेकिन Cryptocurrency बहुत संघर्ष करेगी। 

इसके अलावा भारत का बैकिंग क्षेत्र Cryptocurrency को नहीं अपनाएगा क्यूंकि भारत मे हो रहे व्यवसायों उस Currency को नहीं स्वीकार करेंगे। 

इसलिये Cryptocurrency को नियमित Currency मे परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। 

भारत मे आने वाले समय मे ब्लॉकचेन बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इसमे डिजिटल लेजर विकसित करने की क्षमता है जो अच्छी पारदर्शिता, सुरक्षा और अखंडता प्रदान करेगी।”

परितोष शर्मा :

Cryptocurrency पर चर्चा करने से पहले, मैं आपका ध्यान पिछले दो-तीन सालों में हुई घटनाओं पर ले जाना चाहता हूं। हमारे देश मे विमुद्रीकरण प्रक्रिया के कारण, 500 और 1000 की नोटों के पैसों में 86% Currency शून्य हो गयी थी।

सभी लोगों को पैसे के विकल्प की तलाश करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और इसकी मदद में Bitcoin आया था। 

भौतिक Currency की कोई भी उपलब्धता कई संगठनों को Cryptocurrency के रूप में अपने लेनदेन करने के लिए बंधन नहीं करती है। इसके परिणामस्वरूप डिजिटल Currency में व्यापक Invest हुआ।

मेरे अनुसार, ब्लॉकचेन का भविष्य बहुत ही अच्छा होने वाला  है। ब्लॉकचेन के पास आने वाले समय मे वितरित और समूहीकृत अनुप्रयोगों के अनुसार बाजार पर कब्जा करने की क्षमता है।  

आपको बस Cryptocurrency में Invest करना है। जल्द ही कंपनियां अपने कर्मचारियों को Bitcoin, Ethereum आदि जैसे डिजिटल पैसे का उपयोग करके Cryptocurrency का विकास करेंगी।

Cryptocurrency Future In India In Hindi में कुछ तथ्य(Fact) : 

Cryptocurrency के भारत मे होने वाले Future के बारे मे कुछ तथ्य(Fact) यहां दिए गए है :

तथ्य 1 : अवैध होने बाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए देश की सरकार Cryptocurrency को खत्म करेगी। इसका मतलब यह है कि Cryptocurrency पर होने वाले Invest पर रोक लगाया जाएगा। 

यदि आप Cryptocurrency के माध्यम में Bitcoin को इस्तेमाल कर रहे हों तो आप अवैध नहीं कर रहे हों, क्योंकि Bitcoin को एक्सचेंज करने पर कर का पैसा लिया जाता है, जिसके कारण Bitcoin में कर भरा जाता है। 

तथ्य 2 : हमारे देश की सरकार Cryptocurrency को कानूनी निविदा के रूप मे मान्यता नहीं देती है। इसके अर्थ यह है कि कोई भी वस्तु और सेवा को खरीदने के लिए Bitcoin या किसी और Cryptocurrency से पैसे नहीं दे सकते हो। 

तथ्य 3 : भारत सरकार ने अभी तक यह नहीं कहा है कि Cryptocurrency पर प्रतिबंध होगा। लेकिन हमारे देश मे सरकार ICO पर प्रतिबंध लगा सकती है। Cryptocurrency के बारे मे हमे इंतजार करना होगा।

भारत में Cryptocurrency का भविष्य – Cryptocurrency Future In India :

दुनिया भर मे हो रहे कई विशेषज्ञों के अनुसार, दुनिया के कई देशों की सरकारें सभी डिजिटल Cryptocurrency पर प्रतिबंध लगा सकती हैं और यह उनके लिए एक अच्छा कारण होगा। 

सभी देशों की सरकारें दावा करेगी कि Cryptocurrency कभी भी सरकार और केंद्रीय बैंकों पर अपने पैसों की शक्ति को प्रभावित नहीं होने देगी। 

हमारे देश की सरकार भी इस पर बहुत समय से संकेत दे रहीं है। भारत की वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मार्च में कहा था कि भारत में Cryptocurrency के व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं होगा।

लेकिन इस सब के साथ, केंद्रीय बैंक, Cryptocurrency ओर विनिमयन बिल पेश करने के लिए डिजिटल Currency की योजना बना रहा हैं। 

यह योजना बताता है कि भारत मे डिजिटल Cryptocurrency के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए सूचना जारी कर सकते है। इसलिए, हम कह सकते है कि हमारे देश मे Cryptocurrency का Future अधर में लटक गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole