Skip to content
Home » टैली प्राइम को डाउनलोड और इंस्टाल कैसे करें? टैली प्राइम का पूरा सेटअप करे।

टैली प्राइम को डाउनलोड और इंस्टाल कैसे करें? टैली प्राइम का पूरा सेटअप करे।

How to setup tally prime software

आज के जमाने में टेक्नोलोजी ने अपने अंदाज से लोगो के बीच में लोकप्रियता हासिल की हैं। हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा हैं। जिनमे से लेखांकन क्षेत्र भी एक हैं।

इस क्षेत्र में एक लेखांकन सॉफ्टवेयर काफी लोकप्रिय हैं। जिसका नाम टैली हैं। टैली का अभी एक नया संस्करण आया हैं जिसका नाम टैली प्राइम हैं।

अगर आप टैली प्राइम सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा यह लेख अवश्य पढ़े। यह आपको टैली प्राइम के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।

आज हम इस लेख के माध्यम से टैली प्राइम को अपने संगणक प्रणाली या मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करना सीखेंगे। साथ ही यह सीखेंगे की कैसे टैली प्राइम में अपग्रेड या माइग्रेट करे।

टैली प्राइम को डाउनलोड कैसे करें?

टेली प्राइम को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं। सबसे पहले इसके लिए आपको टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड पर क्लिक करके उस स्थान का चयन करें जहां आपको यह फाइल सुरक्षित रखना हैं। उसके बाद सेव पर क्लिक करें।

ध्यान रहे की फाइल को c drive में सुरक्षित न करे। अन्य किसी भी drive में सुरक्षित कर सकते हैं।

अगर आप टैली प्राइम का उपयोग करके देखना चाहते हैं तो आप इसका परीक्षण भी कर सकते हैं।
इसको हम स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

  • सबसे पहले टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद मेनू पर क्लिक करें।
  • मेनू में उत्पाद का चयन करें।
  • फिर सभी उत्पाद मे से टैली प्राइम का चयन करें।
  • और निशुल्क परीक्षण का चयन करें।
  • फिर अपनी जानकारी भरे और आवेदन करे।
  • इसके बाद कंपनी से आपको कॉल आएगा।

टैली प्राइम को इंस्टॉल कैसे करें?

एक बार जब टैली प्राइम डाउनलोड हो जाए। तो आप इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की सदस्यता लेने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

टैली प्राइम को इंस्टॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में विंडोज-7 या उसके बाद का संस्करण 64 बिट के साथ होना आवश्यक हैं। अधिक जानकारी हेतु यहां क्लिक करें।

टैली प्राइम को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया

  • उस स्थान पर जाए जहां आपने फाइल को सुरक्षित रखा हैं।
  • उस फाइल पर दो बार क्लिक करें।
  • फिर इंस्टॉल पर क्लिक करें।
  • पथ का चयन करें की आपको कहा इंस्टॉल करना हैं। यह पथ वहा करे जहा टैली सेटअप की डाउनलोड फाइल हैं।
  • इसके लिए उस स्थान पर जाए जहां फाइल स्तिथ हैं।
  • फिर alt+d और ctrl+c को दबाए। या उस पथ को कॉपी करे।
  • इसके बाद वापस टैली इंस्टॉल वाले स्थान पर जाए। और पथ चयन में कॉपी किए गए पथ को पेस्ट करे। इसके लिए आप ctrl+v या ctrl+alt+v का उपयोग कर सकते हैं।
  • फिर अगर आप पहले से टैली ERP 9 के उपयोगकर्ता हैं। तो इसे किसी अन्य फोल्डर में इंस्टॉल करें। ताकि आप दोनो का उपयोग कर सके।
  • इसके बाद यह सूची बंद करे और इंस्टॉल पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल होने के बाद टैली प्राइम उपयोग के लिए तैयार हैं।
  • Start Tally Prime पर क्लिक करें और उसे खोले।
How to setup Tally Prime

टैली प्राइम पर लाइसेंस को सक्रिय कैसे करें?

यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो आपको लाइसेंस सक्रिय करने की आवश्यकता हैं। इसमें आपने अगर सिल्वर लाइसेंस लिया है तो आप इसे एक कंप्यूटर पर सक्रिय कर सकते हैं। मगर आपने गोल्ड लाइसेंस लिया है तो आप किसी एक कंप्यूटर में लाइसेंस को सक्रिय करे और बाकी कंप्यूटर को lane से जोड़कर उसी लाइसेंस को सक्रिय करे।

how to install tally prime
  • सबसे पहले टैली प्राइम को खोले।
  • Activate New licence पर क्लिक करें।
  • फिर उचित जानकारी भरे और enter को दबाए।
  • फिर unlock key की जनकारी भरे। जो आपको ईमेल के माध्यम से प्राप्त होती हैं।

अगर आपने लाइसेंस खरीदा नही हैं तो आप इसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लाइसेंस प्राप्त करे।

यदि आप पुराने उपयोगकर्ता हैं तब आप reactivate existing licence पर क्लिक करें।  और अपना user ID और PASSWORD लगाकर LOGIN करे।

यदि आप सीखने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका मुफ्त शिक्षा संस्करण उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको try it for free (education) वाला विकल्प चुन सकते है।

नोट : अगर आप टैली को सिखने के लिए उपयोग करना चाहते हैं तब यह विकल्प चुनें।

यदि आपने gold Tally Prime लिया है और बाकी कंप्यूटर में टैली चलाना चाहते है तो use licence from network का उपयोग कर सकते हैं।

जब एक बार आपका licence सक्रिय हो जाए तब आप इसे व्यापारिक प्रतिष्ठान के लेन देन के कार्य में सफलता से उपयोग कर सकते हैं।

टैली ERP 9 की प्रक्रिया समान है। आपको टैली प्रारंभ करने के लिए सक्रिय कुंजी, व्यवस्थापक ईमेल, सीरियल संख्या और अनलॉक कुंजी की आवश्यकता होती हैं।

जब आप नए लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तब आपको सीरियल संख्या और सक्रिय कुंजी प्राप्त होती हैं। और अनलॉक कुंजी आपको दर्ज कराई गई ईमेल पर प्राप्त होती हैं।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने टैली के नए संस्करण टैली प्राइम को Download और install करना सीखा। अलग अलग तरह से टैली के licence का उपयोग करना सीखा। साथ ही इसका मुफ्त शिक्षा संस्करण भी activate करना सीखा।

व्यापार, वित्तीय, लेखांकन और कराधान संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा अनुसरण करें। यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने मित्रों और रिश्तेदारों से सांझा अवश्य करें।

1 thought on “टैली प्राइम को डाउनलोड और इंस्टाल कैसे करें? टैली प्राइम का पूरा सेटअप करे।”

  1. Pingback: टैली ERP.9 या Prime में कंपनी कैसे बनाएं? - Jain Accounts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole